बागेश्वर, अक्टूबर 9 -- बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल नेतृत्व में वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली बैजनाथ पुलिस ने एक फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि माननीय न्यायालय से जारी सभी वारंटों की शत-प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाए और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर समय पर न्यायालय में पेश किया जाए। इसी क्रम में माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा द्वारा जारी गैरजमानतीय वारंट फौजदारी धारा 354घ/504/506 आईपीसी के तहत फरार चल रहे अभियुक्त जगदीश नाथ गोस्वामी पुत्र प्रेम नाथ उर्फ पन नाथ निवासी ग्राम रणकुली, तहसील गरुड़, जनपद बागेश्वर (उम्र 25 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...