बागेश्वर, नवम्बर 14 -- बाल कल्याण समिति द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर में जागरूकता शिविर लगाया गया। इस दौरान बालिकाओं को नशे के खिलाफ जागरूकता की शपथ दिलाई। सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर में प्रधानाचार्य शोभा टम्टा की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों को बाल अधिकार, बाल कल्याण की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही नशे के खिलाफ अभियान की जानकारी दी। समिति के अध्यक्ष कैलाश बोरा ने जेजे एक्ट और नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी संजय उपाध्याय ने चाइल्ड लाइन आदि की जानकारी दी। इसके अलावा प्रधानचार्य शोभा टम्टा ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों से संस्कारवान बनने को कहा। संचालन अध्यापिका पिंकी गोस्वामी ने किया। इस दौरान समिति के स...