बागेश्वर, जून 7 -- ईद उल अजहा का पर्व बागेश्वर में शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह ईदगाह में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। मुफ्ती बिलाल अहमद ने ईदगाह में नमाज अदा कराई। लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। दूसरे समुदाय के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी। इसके बाद घरों में कुर्बानी दी और दावत की। बच्चों को तोहफे में ईदी भी दी। इस मौके पर फिरोज अख्तर, मो. हसीब, इकरार अहमद, दानिश खान, राजा खान, रिजवान खान,मिक्की खान मोनिउद्दीन तिवाड़ी, रिजवान खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...