बागेश्वर, जून 18 -- बागेश्वर, संवाददाता। डीएम आशीष भटगांई के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद बागेश्वर ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के तहत पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी डोर-टू-डोर रोस्टर प्लान तैयार किया है। इस अभियान के तहत पालिका क्षेत्र के हर घर में टीमें नागरिकों का पंजीकरण कर रही हैं। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी पात्र नागरिक छूट न जाए। पंजीकरण प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने के बाद जरूरी दस्तावेजों के साथ-साथ घर से प्रमाण-पत्र भी लिए जा रहे हैं। डीएम भटगांई ने कहा यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड लागू होने से आम नागरिकों को कई लाभ होंगे। यह कोड विवाह, तलाक, गोद लेने, उत्तराधिकार और संपत्ति जैसे पारिवारिक मामलों में सभी धर्मों और समुदायों के लिए एक समान कानून प्रदान करता है। इससे महिलाओं को विशेष संरक्षण मिलेगा, संपत्त...