बागेश्वर, जून 21 -- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक डे पर नगर में रैली निकाली गई, जिसे विधायक पार्वती दास ने हरी झंडी दिखाई। कहा कि खेल निदेशालय के निर्देश पर रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह की गतिविधियों से खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ेगा। सरकार खेलों तथा खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रही है। शनिवार को सरयू घाट से नुमाइशखेत तक आयोजित की गई। रैली एसबीआइ तिराहा, सरयू पुल, नुमाइशखेत पहुंची। यहां विधायक ने बालक-बालिकाओं को संबोधित किया। कहा कि वह खेलों से भी अपना करियर बना सकते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई, पूर्व जिपंअ बसंती देव, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, मुख्य शिक्षाधिकारी गजेंद्र सौन, किरन नेगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...