बहराइच, जुलाई 22 -- पयागपुर। सावन माह के दूसरे सोमवार को पयागपुर स्थित पांडव कालीन बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर पर रविवार रात से ही भक्तों का जमावड़ा रहा। दूर-दराज से आए लोग घंटों कतारों में खड़े हुए बाबा को जल चढ़ाने के लिए इंतजार करते। दूसरे सोमवार को शाम को भोलेनाथ अलौकिक श्रृंगार किया गया। जिसमें भारी संख्या में शिव भक्तों ने सहभागिता की। दूसरे सोमवार पर दुखहरणनाथ मंदिर, नागेश्वर नाथ मंदिर, सोमनाथ मंदिर अन्य मंदिरों पर भी भी भीड़ रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...