भदोही, नवम्बर 4 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सिद्धपीठ बागेश्वर धाम सुंदरकांड मंडल केंद्रीय समिति द्वारा मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग किया गया। कहा कि हिन्दू जोड़ो द्वितीय पत्र यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर ग्वालियर के एक व्यक्ति द्वारा गलत आरोप लगाए गए हैं। साथ ही गलत शब्दों का प्रयोग किया गया। ऐसे में राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग पत्रक के जरिए किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुमित मिश्रा, विपिन पाठक, सुधांशु पांडेय, अनूप मिश्रा, सागर राय, शिवम सिंह, उमेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...