सिद्धार्थ, जून 22 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हलौरा गांव निवासी बलदाऊ (35) अपनी पत्नी पूजा के साथ शुक्रवार को पैदल ही मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के लिए निकले। घर से पूजा पाठ कर निकले दंपति बलदाऊ और उनकी पत्नी ने ढेबरुआ के रास्ते आगे बढ़ते हुए तुलसीपुर पाटन देवी मंदिर के रास्ते के अन्य धार्मिक स्थानों के दर्शन पूजन के साथ बागेश्वर धाम तक की यात्रा करेंगे। उनके लम्बी दूरी के पदयात्रा के हिम्मत की सभी सराहना कर रहे हैं। बलदाऊ ने बताया कि बाला जी सरकार के दरबार में गाड़ी, मोटर आदि साधनों से तो लोग पहुंच जाते हैं, लेकिन परिश्रम करते हुए पैदल सरकार के दरबार तक पहुंच कर हाजिरी लगाने की इच्छा काफी दिनों से रही है। बालाजी महाराज की कृपा से यात्रा अवश्य पूरी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...