जौनपुर, सितम्बर 2 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। मीरगंज थाना क्षेत्र के चौकीखुर्द गांव से बागेश्वर धाम के लिए निकले युवक की रास्ते में ही मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मृतक बेटे के शव को लाने के लिए सोमवार को घर से रवाना हो गये हैं। सूचना पर पहुंची प्रयागराज के सोरांव थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता विमल चंद्र शुक्ला ने बताया कि रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे चौकीखुर्द गांव निवासी उनका पुत्र रवि कुमार शुक्ला घर से बागेश्वर धाम के लिए निकला। वह जंघई जंक्शन पहुँच प्रयागराज के लिए कोई ट्रेन न मिलने पर जनता एक्सप्रेस से प्रतापगढ़ चला गया। वहां से किसी ट्रेन में सवार होकर प्रयागराज के लिए निकला था। बताया कि बीच रास्ते मे ही देर शाम करीब 6 बजे रहस्यमय परिस्थितियों में उसका शव सोरांव थाना क्षेत्...