बागेश्वर, अगस्त 25 -- जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार की रातभर जिले में बारिश होते रही। सोमवार को भी सुबह से आसमान काले बादलों से घिरा रहा। शाम को गरज चमक के साथ बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश से 13 सड़कों पर यातयात प्रभावित रहा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हरीनगरी-पय्या, कंधार-रौल्याना, हवीलकुलवान, बीनातोली- मजकोट, सिमखेत-मैगड़ीस्टेट, कपकोट-पिंडारी, खड़लेख-भनार, सूपी-हरकोट, सनेती-दियाली, धरमघर-माजखेत, कमेड़ीदेवी-स्यांकोट, कपकोट-कर्मी, भयूं-गुलेर मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद मार्ग खोलने का काम जारी है। विधायक गड़िया ने आपदा प्रभावितों का जाना हाल बागेश्वर। भारी अतिवृष्टि व बरसात से ग्राम पंचायत बिलाडी के तोक मैठारा में कई मकानों में दरारें आ...