बागेश्वर, जुलाई 20 -- जिले में बंद सड़कों ने ग्रामीणों के साथ ही प्रशासन की भी नींद उड़ा रखी है। भूस्खलन के कारण जिले की तीन सड़कें लंबे समय से बंद हैं। इसमें से पोथिंग मोटर मार्ग बंद होने से लोग सबसे अधिक परेशान हैं। यहां के लोगों को तहसील तथा जिला मुख्यालय आने के लिए 18 किमी पैदल चलना पड़ रहा है। यदि समय पर मलबा नहीं हटा तो पोलिंग पार्टियों को भी पैदल दूरी नापनी होगी। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कपकोट-पिंडारी तथा काफलीकमेड़ा मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है। यह मार्ग एक पखवाड़े से बंद हैं। ग्रामीण चार से पांच किमी पैदल चलकर घर पहुंच रहे हैं, लेकिन पोथिंग मोटर मार्ग दो दिन से भूस्खलन के चलते बंद है। रोड बंद होने से लोगों की आवाजाही ठप है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें तहसील तथा जिला मुख्यालय आने के लिए 18 किमी पैदल च...