मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले की पांच विधानसभा सीटों पर बगावत के सुर उठ रहे हैं। बागियों के तल्ख तेवर से दोनों प्रमुख गठबंधनों की चिंता बढ़ गई है। कुछ सीटों पर बागी सीधे मैदान में उतरने की तैयारी में हैं तो कई सीटों पर पर्दे के पीछे से खेल हो सकता है। ऐसे में बगावत को संभालना दलों और उम्मीदवारों के लिए चुनौती बन रहा है। औराई में टिकट कटने से आहत भाजपा के रामसूरत राय उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं। उनके समर्थक मुजफ्फरपुर से पटना तक आवाज बुलंद कर रहे हैं। हालांकि, रामसूरत ने चुनावी मैदान में नहीं उतरने का निर्णय लेते हुए कहा है कि वे पार्टी में बने रहेंगे। ऐसे में तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं। माना जा रहा है कि इस उलटफेर का असर औराई में दिख सकता है। भाजपा ने औराई से पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद को मैद...