भागलपुर, अगस्त 30 -- बिहपुर प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी किसान जयप्रकाश चौधरी के पुत्र गोपाल चौधरी (24) ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। युवक का शव लोगों ने मड़वा महंत स्थान चौक और 14 नंबर सड़क किनारे नाथ बाबा के समीप बागीचे में एक पेड़ में फंदे से झूलता हुआ देखा। मामले की जानकारी होने पर झंडापुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद शव को फंदे समेत जमीन पर उतारा। गले की रस्सी देखकर प्रतीत हो रहा था कि युवक ने फांसी लगाने से कुछ देर पहले ही कहीं से रस्सी खरीदी थी। बताया गया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर था। जिसका इलाज बीते दो साल से चल रहा था। स्वजनों ने बताया शुक्रवार को भी गोपाल पूरी तरह से सामान्य था। शुक्रवार की सुबह घर से निकला था और कुछ देर बाद ही खबर आयी कि बागीचे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया। मृतक गो...