महाराजगंज, नवम्बर 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागापार के ग्रामीणों ने शंकरपुर और पिपरा स्थित प्राथमिक विद्यालयों में नए मतदान केंद्र स्थापित करने की मांग की है। उमेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर यह मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के 28 टोलों में बसे मतदाताओं को वर्तमान में दूर स्थित मतदान केंद्रों तक जाना पड़ता है, जिससे बुजुर्गों और महिलाओं को काफी दिक्कत होती है। इनका कहना है कि यदि शंकरपुर और पिपरा के विद्यालयों को मतदान केंद्र बनाया जाता है तो मतदाताओं को सुविधा मिलेगी और मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि होगी। इस दौरान हरेंद्र गौतम, राजू चौहान, राम नारायण प्रजापति, शमीम, अजय यादव, सतीश शुक्ला आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...