हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- हल्द्वानी। आठ सूत्री मांगों को लेकर बागजाला के ग्रामीणों का आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। धरने के 26 वें दिन भाकपा मामले के जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडे ने कहा कि सरकार बागजाला के ग्रामीणों के मूल अधिकारों को छीनने में जुटी है। सरकार को लोगों को घरो की व्यवस्था करनी चाहिए और सरकार घर छीनने का काम कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती है उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...