रुद्रपुर, जनवरी 23 -- रुद्रपुर। सीडीओ दिवेश शासनी ने बताया कि 'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान' के तहत 25 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला में एक बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर की अध्यक्षता जिला प्रभारी एवं कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी करेंगे। उन्होंने बताया शिविर में क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनी जाएंगी तथा संबंधित विभागों के माध्यम से उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...