सुपौल, जुलाई 4 -- किसानों को आत्मनिर्भर बनाना, आमदनी बढ़ाना-पर्यावरण संरक्षण उद्देश्य योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूरी, तीन किस्त में अनुदान 8 हेक्टेयर में आंवला और बड़ी बैर के लिए 10 हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में फल की खेती को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग ने कमर कस ली है। फल की खेती करनेवाले किसानों को सरकार 50 से 70 प्रतिशत अनुदान देगी। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने, उनकी आमदनी दोगुनी करने और बागवानी मिशन को बढ़ावा देने के साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बगवानी मिशन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसान फलदार पौधों की बागवानी लगाकर अपनी आमदनी दोगुनी कर सकते हैं। सरकार द्वारा शुरू की गई बागवानी योजना के तहत किसान ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी, आंवला, जा...