प्रयागराज, अगस्त 30 -- उद्यान विभाग की ओर से सितंबर माह तक बागवानी के किसानों के लिए सुझाव जारी किए गए हैं। आम, केला, अमरूद समेत अन्य फसलों की देखरेख के बारे में बताया गया है। खुसरोबाग के उद्यान प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में आम की फसल में कीट रोगग्रस्त हिस्सों को काट कर बाहर निकालें और उसे नष्ट कर दें। जबकि केला की अच्छी फसल के लिए खरपतवार निकाल कर अच्छे से सफाई करें। रोगों से बचाव के लिए मैंकोजेब स्प्रे का प्रयोग करें। जबकि अमरूद के फलों को कीड़ों से बचाने के लिए मेनो ट्रैप का प्रयोग करना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...