विकासनगर, जुलाई 11 -- सीमांत क्षेत्र में उद्यान विभाग ने उत्तर फसल प्रबंधन योजना के तहत सेब कार्टेट बाक्स वितरण योजना शुरू कर दी। क्षेत्र मे बड़े स्तर पर सेब उत्पादन कार्य किया जाता है। यहां सैकड़ों परिवार बागबानी को अपनी आजीविका बना चुके हैं। उद्यान विभाग की ओर से किसानों, बागवानों को प्रोत्साहन के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके। तहसील क्षेत्र में उद्यान विभाग के दो सचल दल केन्द्र चौसाल व त्यूणी में 50 हजार सेब कार्टन बाक्स की डिमांड दी गई थी। शुक्रवार से त्यूणी और चौसाल केन्द्रों में सेब कार्टन बाक्स पहुंचने शुरू हो गए हैं। बाजार से कम दाम पर केन्द्रों में सेब कार्टन मिलने से किसानों को फायदा होगा। उद्यान सचल दल केन्द्र चौसाल के प्रभारी बुद्धि सिंह राठौर ने बताया कि पहली...