हाथरस, सितम्बर 28 -- हाथरस। शहर के सेठ फूलचन्द बागला महाविद्यालय में हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी पखवाड़ा बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 'विश्व में बढ़ती हिन्दी की लोकप्रियता विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर हिन्दी के प्रति अपनी गहरी अभिरुचि एवं विचारशीलता का परिचय दिया। कार्यक्रम के अगले चरण में छात्र-छात्राओं द्वारा हिंदी कविता-पाठ का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने विविध सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह छोंकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन हिन्दी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर सुनंदा महाजन के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के ...