खगडि़या, अप्रैल 9 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत के बागमती नदी में मंगलवार की शाम नाव से गिरकर एक किशोरी लापता हो गई। लापता की पहचान रोहियार पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित रोहियार गांव के चंद्र रोशन यादव के 10 वर्षीय पुत्री माही कुमारी के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार वह छोटी नाव से मरघटिया बहियार जा रही थी कि अचानक नदी के बीच नाव से नीचे गिर गई। घटना के बाद परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया है। मौके रोहियार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ऋतु राज उर्फ कापो यादव पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर जिला प्रशासन को सूचना दी। इधर चौथम सीओ रवि राज ने कहा कि जानकारी मिली है। एसडीआरएफ की टीम को घटना स्थल पर भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...