सीतामढ़ी, जून 9 -- सुप्पी। बिहार में मौनसून बारिश शुरू होने में करीब एक सप्ताह शेष बचा हुआ है। इसके बावजूद बागमती कार्य प्रमण्डल विभाग द्वारा बागमती नदी के तटबंधों पर जगह-जगह बने रैनकट, गढ़ा एवं बांध के उपर जमे हुए पेड़-पौधे तथा खरपतवारों लिए की साफ-सफाई नहीं कराए जा सका है। जिस कारण इस साल मौनसून के बरसात शुरू होने के साथ अत्यधिक वर्षा होने पर बागमती नदी के बाढ़ का पानी आने पर जगह बागमती नदी का बायां तटबंध टूटने का खतरा बना रहेगा। जिससे बागमती नदी के बायां तटबंध के समीप बसे गांव जमला, परसा, बड़हरवा,पुर्नवास ढ़ेंग, मनियारी गम्हरिया, रामपुर कंठ, सोना खान, अख्ता समेत आस पास के गांव के लोगों को अभी से ही बागमती नदी के बायां तटबंध टूटने की स्थिति में होने वाले परिस्थितियों एवं समस्याओं की चिंता सता रही है। प्रखंड क्षेत्र के जमला परसा से लेकर ...