सीतामढ़ी, जून 22 -- पिपराही। बागमती एवं लालबकेया नदी के जल ग्रहण क्षेत्रों में बारिश होने से रविवार को इसके जलस्तर में 1 मीटर 20 सेंटीमीटर की वृद्धि हो गई।बागमती नदी के डुब्बा धार में दोपहर तक इसका जलस्तर बढ़कर 60 मीटर हो गया।जबकि शाम में इसका जलस्तर घटकर 59 मीटर 74 सेंटीमीटर हो गया। हालाकि खतरा के निशान से अभी 1 मीटर 49 सेंटीमीटर नीचे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...