समस्तीपुर, अक्टूबर 13 -- कल्याणपुर। बागमती नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है। तटबंध के निचले इलाके के मलिकोली, राजपा, तीरा, जटमलपुर, कमरगामा, खरसंड एवं मोरवाड़ा आदि गांव के खेत खलियान में बाढ़ का पानी फैल गया है। इसके कारण खेत में लगी बैगन, भिंडी एवं जनेरा सहित अन्य खरीफ फसल पानी में डूब कर बर्बाद हो गया। फसल बर्बाद होने के कारण किसानों को लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। वही बलुआहा एवं कमरगामा पीसीसी सड़क के गंगासागर एवं मोरवाड़ा चौक से उत्तर मोरवाड़ा गांव जाने वाली प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। इसके कारण मोरवाड़ा वार्ड 11 के करीब 2000 की आबादी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बच्चे सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण स्कूल नहीं जा पाते हैं। उधर, बाढ़ का पानी कमरगामा गांव स्थित ...