सीतामढ़ी, सितम्बर 21 -- सुप्पी। बागमती नदी के जलस्तर में कमी होने के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप शनिवार को कटाव तेज हो गया है। बागमती नदी से हो रहे कटाव से जमला गांव के लोग काफी चिन्तित हो गये है। जमला गांव निवासी राम दयाल यादव, विकास कुमार यादव, जगदीश साह, सुखारी राय, राजमंगल दास, फेकन दास समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि विगत दो महीना से जमला गांव के समीप बागमती नदी कटाव कर रही है। जिससे जमला गांव के लोगों के कई एकड़ खेती योग्य जमीन, खेतों में रोपे गये, धान की फसल,परवल केला, ईंख की फसलों समेत विभिन्न तरह के लाखों रुपये मूल्य के विभिन्न तरह के पेड़-पौधे बागमती नदी के कटाव में कटकर धारा में विलीन हो चुके है। इसके बावजूद प्रखंड प्रशासन, जिला प्रशासन, क्षेत्रीय सांसद विधायक द्वारा इस दिशा में अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं किया जा स...