समस्तीपुर, अगस्त 12 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी का जलस्तर सोमवार को स्थिर हो गया। बताया गया है कि बीते कई दिनों से बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही थी। जिससे बागमती नदी के किनारे बसे लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी थी। वहीं बागमती नदी की उपधारा शांति नदी में भी पानी तेजी से बढ़ने लगा था। जलस्तर बढ़ने से शांति नदी किनारे खेत खलिहानों में पानी धीरे धीरे प्रवेश करने लगा था। हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की शाम से नदी का जलस्तर स्थिर हो गया है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। बताया गया है कि बागमती के जलस्तर में पिछले कई दिनों से बढ़ोतरी के बाद भी नदी का जलस्तर अभी काफी कम है। जिससे फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...