सीतामढ़ी, जुलाई 27 -- पिपराही। बागमती विभाग द्वारा डुब्बा घाट से बेलवा घाट तक क्षतिग्रस्त तटबंध का मरम्मती कार्य चलाया जा रहा है। बावजूद तटबंध पर पूर्व से बने रेन कट व गड्ढा अभी भी ज्यों का त्यों है।संयोग ऐसा कि इस क्षेत्र में बारिश नही हो रही है।बारिश शुरू होते ही इन गड्ढों की गहराई काफी बढ जाएगी।वहीं तटबंध के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी रहेगी।मरम्मत के नाम पर तटबंध पर का जंगल झाङ साफ कराया जा रहा है।और तटबंधो पर बालू मिट्टी भरे बोरा का टाल लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...