सीतामढ़ी, अगस्त 10 -- सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। नदियों के जल अधिग्रहण क्षेत्र में बारिश का पानी कम होने से जिले के बागमती नदी सहित अन्य नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। वहीं सुप्पी क्षेत्र में जमला गांव के निकट कटाव जारी है। नदियों के जलस्तर में शनिवार से जारी कमी रविवार को भी जारी रही। जिससे बागमती नदी सभी जगहों पर खतरे के निशान से नीचे हो गया है। जिससे लोगों को राहत महसूस हो रहा है। साथ ही छोटी और बरसाती नदी अधवारा, लखनदेई, रातो, झीम, लालबकेया, मरहा आदि नदियों का जलस्तर भी खतरे के निशन से नीचे है। शनिवार को बागमती सोनाखान में खतरे के निशान से उपर बह रही थी। रविवार को सोनाखान में बागमती नदी खतरे के निशान से 40 सेमी नीचे बह रही है। साथ ही कमी होने की प्रवृति जारी है। रविवार को बागमती कटौझा में खतरे के निशान से 40 सेमी नीचे है। बागम...