समस्तीपुर, अगस्त 6 -- कल्याणपुर। क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार जारी है। मोरवाड़ा गांव के लोगों ने बताया कि मंगलवार को बागमती नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह अगर अगले दो दिनों तक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होती रही तो पानी का फैलाव तटबंध के निचले इलाकों के खेत खलियानों में होने लगेगा। वहीं लोगों ने बताया कि बारिश अधिक होने के कारण नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं तटबंध के निचले इलाके में बसे लोगों में संभावित बाढ़ को लेकर दहशत है। लोगों ने बताया कि बागमती की बाढ़ से प्रतिवर्ष प्रखंड के दर्जन भर पंचायत के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उधर, अंचलाधिकारी शशि रंजन ने बताया कि बाढ़ आने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। बागमती नदी का जलस्तर खतरा के निशान से काफी नीचे है। वैसे प्रशास...