सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- सीतामढ़ी। नदियों के जल अधिग्रहण क्षेत्र व जिले में हो रही रुक रुक कर बारिश से बागमती नदी उफान पर है। कटौझा में नदी का जलस्तर खतरे के निशान से उपर चला गया है। वहीं सोनाखान में लाल निशान तक नहुंच गई है। कटौझा में खतरे के निशान से करीब 55 सेमी उपर बह रही है। जिले के बागमती नदी सहित अधवारा समूह के नदियों का जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है। मंगलवार को बागमती नदी का जलस्तर ढ़ेंग, डूबाधार व चंदौली में खतरे के निशान से नीचे है। बागमती नदी के जलस्तर सोनाखान में खतरे के निशान पर स्थिर है। वहीं ढेंग, सोनाखान, डूबाधार, चंदौली व कटौझा में कमी हो रही है। अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। सोनबरसा में झीम नदी, अधवारा नदी का जलस्तर सुदंरपुर व पुपरी में स्थिर बना हुआ है। जबकि गोआबाड़ी में लालबकेया नदी का जलस्तर में कमी ...