जमशेदपुर, जुलाई 12 -- बिष्टूपुर में गुरुवार की रात हुई फायरिंग की घटना के 24 घंटे बाद ही शुक्रवार रात बागबेड़ा के कीताडीह साईं कॉम्प्लेक्स के पास युवक को गोली मार दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने एलबीएसएम कॉलेज रोड निवासी आशीष कुमार भगत को गोली मार दी और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल आशीष को उसके साथियों ने टीएमएच पहुंचाया। गोली आशीष की छाती के बाएं हिस्से में लगी है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। आशीष के दोस्त अरुण ने बताया कि नौ जुलाई को साईं मंदिर से पालकी यात्रा निकली थी। यात्रा के दौरान नाचने को लेकर आशीष का मोहल्ले के टेपर, राहुल, रंजन सिंह, सूरज और कल्लू से विवाद हो गया था। उस समय लोगों ने मामला शांत करा दिया था, लेकिन शुक्रवार रात आशीष उसके साथ दुकान पर बैठा था। इस बीच रंजन, सूरज, कल्...