जमशेदपुर, मई 14 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा में सोमवार को घाघीडीह की रहने वाली एक युवती के साथ छेड़खानी की गई। इस मामले में मंगलवार को केस दर्ज किया गया है जिसकी जांच की जा रही है। युवती का कहना है कि उसके साथ छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट की गई। इस मामले में युवती के आवेदन पर बागबेड़ा थाने में सुधीर और उनके बेटे प्रीतम व पत्नी सावित्री को आरोपी बनाते हुए केस किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...