जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने लाल बिल्डिंग पानी टंकी के पास से गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान रामनगर निवासी सुनील पात्रो उर्फ टकाल के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, सुनील पात्रो के पास से गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस उससे यह पता लगाने में जुटी है कि वह गांजा कहां से खरीदता था और इसे किन-किन लोगों को सप्लाई करता था।बागबेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...