जमशेदपुर, मार्च 31 -- जमशेदपुर।ईद उल फितर के मौके पर जुगसलाई गद्दी मोहल्ला के निवासियो ने बागबेड़ा स्थित माहवारी शरीफ के दरगाह मे नमाज पढकर समाज और राज्य के खुशिहाली की दुआ की। गद्दी समाज के राजीव गद्दी व अन्य ने इमाम अब्दुल कादिर से गले मिले। ईद के अवसर पर अन्य सामाज के लोगों ने भी बघाई देकर धार्मिक और सामाजिक सौहार्द का उदाहरण दिया। इमाम अब्दुल कादिर ने युवाओं से नशे से दूर रहकर शिक्षा व रोजगार पर ध्यान की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...