जमशेदपुर, अप्रैल 25 -- बागबेड़ा पंचायती राज दिवस पर बागबेड़ा कॉलोनी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संगोष्ठी का उद्देश्य था बागबेड़ा को कचरा मुक्त बनाने का संकल्प लेना और क्षेत्र की जनहित से जुड़ी समस्याओं के समाधान का प्राथमिकता करना। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश द्वारा जारी निर्देशों के आलोक में सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने एकजुटता के साथ बागबेड़ा को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने की शपथ ली। साथ ही यह भी तय किया गया कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ग्राम सभा आयोजित कर रिपोर्ट तैयार कर बीडीओ को भेजी जाएगी। प्रतिनिधियों ने पंचायती राज व्यवस्था की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि जनता की बुनियादी समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करना ही हमारा दायित्व है। संगोष्ठी में जनभागीदारी, स्वच्...