बागपत, जनवरी 21 -- बागपत। दी बागपत को-ऑपरेटिव शुगर मिल ने बुधवार को पेराई सत्र का भुगतान कर दिया है। चीनी मिल ने 21 से 28 दिसंबर तक क्रय किए गए गन्ने का 817.92 लाख रुपये का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया है। यह भुगतान 28 दिसंबर तक की गन्ना खरीद का पूर्ण भुगतान है। चीनी मिल प्रबंधन प्रदीप कुमार ने सभी कृषकों से मिल को साफ-सुथरा, ताजा, जड़ व पत्ती रहित गन्ने की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आव्हान किया। बताया कि इससे मिल में चीनी की परता बेहतर प्राप्त होगी। गन्ना पेराई सुचारु रूप से चल सकेगी। साथ ही गुणवत्तापूर्ण गन्ना आपूर्ति से किसानों को उनके गन्ने का मूल्य भी त्वरित गति से भुगतान किया जा सकेगा। चीनी मिल द्वारा समय पर भुगतान से किसानों में संतोष व उत्साह का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...