बागपत, मई 11 -- देश की एकता, अखंडता और सेना के सम्मान में रविवार को बागपत व बड़ौत में तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में युवा और नागरिक के शामिल होंगे। बड़ौत में पुलिस के नेतृत्व में सुबह 11 बजे से 12 बजे तक बावली चुंगी से लेकर पीएन शर्मा पार्क तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा बिजरौल तिराहा, अग्रसेन चौक, चौकी बाजार, फूस वाली मस्जिद, बिजलीघर तिराहा, दिल्ली अड्डा होते हुए पीएन शर्मा पार्क पर समाप्त होगी। इसी क्रम में, बागपत में नेहरू युवा केन्द्र की अगुवाई में बाइक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा सुबह 8 बजे वंदना चौक से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...