मेरठ, अक्टूबर 13 -- सरधना। दबथुवा में चल रही स्वर्गीय जगेंद्र चौधरी द्वितीय मेमोरियल जूनियर बालक स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया। रविवार को मेरठ और बागपत की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। रोमांचक मोड़ पर पहुंचे इस मैच में बागपत की टीम ने 37 अंकों के साथ जीत दर्ज कर चैंपियनशिप अपने नाम की। मेरठ की टीम 29 अंकों के साथ उपविजेता रही। मुख्य अतिथि पंडित आदेश फौजी ने टॉस उछालकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों का सम्मान पहली प्राथमिकता है। खेल से युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने विजेता टीम बागपत को नकद पांच हजार सौ रुपये तथा उपविजेता मेरठ टीम को तीन हजार सौ रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही बेस्ट कैचर हर्ष ढाका और ब...