बागपत, मई 21 -- भारतीय सेना को आपरेशन सिंदूर के तहत मिली शानदार सफलता को लेकर मंगलवार को बागपत और दोघट में तिरंगा यात्रा निकाली। देश भक्ति के नारे लगाते हुए यात्रा निकाली गई। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में जहां हमारे 27 निर्दोष देश वासियों की जान चली गई थी वहीं भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर उनके आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के आपरेशन सिंदूर के तहत मिली सफलता से पूरा देश गदगद है। मंगलवार को बागपत के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान छात्राएं भारत माता का जयघोष कर रही थी। राष्ट्र वंदना चौक पर छात्राओं ने शहीदों को नमन किया। इसके बाद यात्रा वापस कॉलेज पहुंची। जहां यात्रा का समापन हो गया। वहीं, दोघट कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वार...