बागपत, जनवरी 27 -- खेकड़ा क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब दस बजे मौसम ने अचानक करवट ले ली। तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। कई स्थानों पर ओले गिरने से लोगों में ठंड बढ़ गई और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश शुरू होते ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया। खुले में काम कर रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ लगानी पड़ी। ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है। इस दौरान खेकड़ा में ओले गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी संख्या में साझा कर रहे हैं। अचानक बदले मौसम से आम जनजीवन प्रभावित रहा, वहीं ठंड बढ़ने से लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

हिं...