बागपत, मई 22 -- आंधी-तूफान ने क्षेत्र में सब कुछ अस्त व्यस्त करके रख दिया। बड़े-बड़े दरख़्त जमीन से उखड़ गए। रातभर पेड़ और विद्युत पोल टूटने से हाइवे समेत अन्य मार्गों पर आवागमन भी प्रभावित हुआ। वहीं वाजिदपुर गांव में ग्रामीण के घर के आंगन में खड़ा भारी भरकम नीम का पेड़ भी तूफान के कारण उखड़कर गिर गया। इस पेड़ के नीचे बंधी गाय की दबने से मौत हो गई, जबकि एक भैंस गम्भीर रूप से घायल हुई है। बुधवार शाम आये तेज तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तूफान इतनी तेज था कि वाहन चालक भी सड़कों किनारे खड़े होने को मजबूर हुए। दुपहिया वाहन चालकों को तो तेज हवा के कारण सन्तुलन बना पाना मुश्किल हो रहा था। सड़क किनारे खड़े बड़े बड़े देखते ही देखते जमीन से उखड़ गए। करीब एक घन्टे तक रहे इस भीषण तूफान के कारण बाग मालिकों, किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। आम, आड़ू समे...