बागेश्वर, मार्च 20 -- बागेश्वर, संवाददाता। स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत खेल विभाग के तत्वावधान में यहां राज्य स्तरीय अंडर 14 व 17 फुटबॉल व वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। दोनों प्रतियोगिताओं का फाइनल मुकाबला बीडी पांडे कैंपस खेल मैदान में खेला गया। बागनाथ क्लब ने फुटबॉल व स्टेडियम की टीम ने बालक वर्ग की वॉलीबाल व मंडलसेरा ने बालिका वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता जीती। विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। गुरुवार को राज्य स्तरीय अंडर 14 और 17 फुटबॉल मैच बागनाथ क्लब व मां चंडिका के बीज खेला गया। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए बागनाथ की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। इसी तरह बालक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता स्टेडियम टीम व सीपीएएस के बीच खेली गई। स्टेडियम की टीम ने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। बालिका वर्ग का मैच मंडलसेरा ने स्टेडियम की टीम को हराक...