जामताड़ा, सितम्बर 23 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। कुंडहित इंस्पेक्टर मो. फारूख के नेतृत्व में पुलिस ने बागडेहरी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर मो. फारूख, बागडेहरी थाना प्रभारी प्रदीप राणा व एएसआई कमल बाखला की संयुक्त टीम ने बड़तल्ला रोड किनारे से पश्चिम बंगाल निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार साइबर आरोपी की पहचान बीरभूम जिला के लोकपुर थाना क्षेत्र के पलासबनी गांव निवासी निताई घोष के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड तथा एक बाइक बरामद किया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी निताई घोष अपने तथा दूसरों के नाम से सिम कार्ड और बैंक खाता साइबर अपराधियों को कमीशन पर उपलब्ध कराता था। साथ ही गैस सब्सिडी का झांसा देकर लिंक भेजकर ओटीपी प्राप्त ...