हल्द्वानी, नवम्बर 21 -- हल्द्वानी। मालिकाना अधिकार लेने, बागजाला को राजस्व गाँव बनाने को लेकर बागजाला के ग्रामीणों का आंदोलन 96वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान किसान नेता आनन्द सिंह नेगी, डॉ. कैलाश पाण्डे, हेमा आर्या, पंकज चौहान, प्रेम सिंह, चन्दन सिंह मटियाली, हरक सिंह बिष्ट, दौलत सिंह, असलम, अरनाम, मोहम्मद सुलेमान मलिक, हेमा देवी, हरीश लोधी, आकाश भारती पंकज अंबेडकर ऋतिक कांत भोला सिंह गंभीर सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान, दिनेश चंद्र समा सिद्दीकी, खैरुन्निसा, शकील, पुष्पा देवी, विमला देवी, बबली, शोभा, नसीम अहमद हेमा देवी मोहम्मद यासीन शकुंतला देवी मारूफ अली हेमा देवी चंद्र प्रकाश शेरखान रियासत अली सुनीता देवी रेशमा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...