हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। मालिकाना अधिकार, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने और बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर बागजाला वासियों का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को 88वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि सरकार ग्रामीणों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। इसलिए अब 100वें दिन 'डेरा डालो, घेरा डालो' कार्यक्रम चलाया जाएगा। भाकपा (माले) के सचिव कैलाश पांडे ने क्षेत्रीय विधायक से तीन माह पूर्व दिए गए आश्वासन की याद दिलाते हुए कहा कि अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीणों की जमीनें कारपोरेट को सौंपना चाहती है, इसलिए जनता को एकजुट रहना होगा। धरना सभा को हेमलता, विमला और दीवान सिंह बर्गली ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्र...