हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- हल्द्वानी। बागजाला को मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर बागजाला के ग्रामीणों का धरना 93वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को धरने में अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, डॉ. कैलाश पाण्डे, हरक सिंह बिष्ट, पुष्पा देवी, तुलसी देवी, भोला सिंह, गोकुल प्रसाद, प्रेम सिंह नयाल, दिनेश चंद्र, मुन्नी देवी, रेशमा, अनवरी, प्रेम राम, नसीम अहमद आदि मौजूद रहे। सभा का संचालन अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला के सचिव वेद प्रकाश ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...