हल्द्वानी, मार्च 1 -- हल्द्वानी। गौलापार बागजाला के ग्रामीणों ने विधानसभा में बागजाला को राजस्व ग्राम बनाने जाने के मामले को उठाने के लिए विधायक सुमित हृदयेश का आभार जताया। ग्रामीणों ने विधायक आवास पहुंचकर धन्यवाद प्रकट किया। बागजाला जनकल्याण समिति के संरक्षक इंदर पाल आर्य ने कहा कि विधायक का समर्थन और सहयोग बागजाला ग्राम के विकास और प्रगति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वहीं विधायक ने कहा कि वह हमेशा बागजाला के लोगों के साथ खड़े रहेंगे। अध्यक्ष कैलाश चंद, सचिव चंद्र प्रकाश, कोषाध्यक्ष दया किशन सहित जगदीश आर्य, रमेश, कैलाश आर्य, मोहन राम, वीर सिंह, हयात सिंह, कुंदन सिंह, कैलाश नेगी, त्रिलोचन जोशी,सूबेदार रमेश प्रसाद,मनीराम,दीवान राम,खीम राम, मोहन राम,धर्म सिंह, पान सिंह, राम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...