हल्द्वानी, अक्टूबर 5 -- हल्द्वानी। बागजाला के ग्रामीणों का मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने समेत आठ सूत्रीय मांगों पर अनिश्चितकालीन धरना 49वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर पहुंचे ऐक्टू ट्रेड यूनियन के नेताओं धन सिंह गड़िया और मनोज आर्य ने कहा कि बागजाला के आंदोलन में जिस तरह मजदूरों, किसानों की मजबूत एकता दिखाई दे रही है वह इस आंदोलन की जीत की गारंटी है। माले नेता डॉ. कैलाश पांडे ने बताया कि बागजाला के अनिश्चितकालीन धरने के ऐतिहासिक 50 दिन पूरे हो रहे हैं इस अवसर जनकवि बल्ली सिंह चीमा धरना स्थल पर पहुंचकर जनगीतों के माध्यम से समर्थन करेंगे। भाकपा माले के राज्य सचिव कामरेड इंद्रेश मैखुरी भी समर्थन के लिए पहुंचेंगे। किसान नेता आनन्द सिंह नेगी, वेद प्रकाश, गोपाल सिंह बिष्ट, मनी राम,...