चंदौली, सितम्बर 12 -- पीडीडीयू नगर। नगर पालिका इंटर कॉलेज में गुरुवार को जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई। जिसका उद्घाटन प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह और उप प्रधानाचार्य डॉ रवि शेखर शर्मा ने संयुक्त रूप से मेजर ध्यानचंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिता में नगर पालिका इंटर कॉलेज 8 मेडल प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान पर रहा। वहीं चार मेडल प्राप्त करते हुए इंटर कॉलेज मोदीनगर दूसरे स्थान पर रहा। संचालन खेल प्रवक्ता अरुण कुमार ने किया। इस अवसर पर जनपद पूर्व क्रीड़ा सचिव महेंद्र कुमार, विजयंत प्रसाद, राकेश सोनकर, हरीश श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, राकेश राय, आरजू खान, मयंक मोहन सिंह, विक्रम श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...