सोनभद्र, मार्च 20 -- बभनी,हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चौना ग्राम पंचायत के बहेराडोल गांव में बुधवार को दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे चार वर्षीय बालक की बाउली में गिर जाने से गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गहरे पानी से बाहर निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।गांव निवासी राम शरन का चार वर्षीय पुत्र राहुल बुधवार को दोपहर में घर के बाहर खेल रहा था। घर के बगल में ही एक बाउली है। उसमें पानी भरा था। राहुल खेलते खेलते बाउली में गिर गया और पानी में डूब गया। मृतक के पिता राम शरन ने बताया कि रात में सभी लोग शादी में गए थे और घर में दोपहर में सो रहे थे। बच्चा कब खेलते हुए बाहर निकल गया और बाउली में डूब गया। इसकी जानकारी नहीं हुई। जब ढाई बजे परिवार के लोग बाहर निकले ...